खेल नर्सरी के लिए सोहना के खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

July 28, 2017

The trial of the players of Sohna for the game nursery

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16443635.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में खोली जाने वाली 10 लड़के व 10 लड़कियों की खेल नर्सरियों के खिलाड़ियों के चयन के लिए सोहना ब्लाक के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। नेहरू स्टेडियम में हुई ट्रायल प्रक्रिया में करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया। इसमें कई प्रकार के इवेंट को शामिल किया गया।

जिला खेल अधिकारी परसराम ने बताया कि फरुखनगर ब्लॉक के खिलाड़ियों का शुक्रवार को टेस्ट लिया जाएगा। गुरुग्राम ब्लॉक के खिलाड़ियों का 29 जुलाई और पटौदी ब्लॉक के खिलाड़ियों का 30 जुलाई को ट्रायल लिया जाएगा। इस प्रक्रिया में खिलाड़ी को 30 मीटर फ्लाइंग, स्टैं¨डग वाल्टिकल जंप, स्टैं¨डग बोर्ड जंप, 6 गुणा 10 मीटर शटल रन, फारवर्ड एंड रिच, 800 मीटर रेस, मेडीसन बाल पुट प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। 10 लड़के व 10 लड़कियों को तीरंदाजी, एथलेटिक, बॉ¨क्सग, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी व खो खो, तैराकी, वालीबाल, कुश्ती की नर्सरी स्कूलों में खोली जाएंगी। जिसमें 25-25 खिलाड़ी रखे जाने हैं। खेल नर्सरी के लिए 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500 रुपये व 15 से 19 वर्ष 2 हजार रुपये हर माह दिए जाएंगे।

Related Post