खेल : तैराक खुशी जैन ने जीता कांस्य पदक
July 4, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-16301656.html
सोमवार को पुणे महाराष्ट्र में 44 वी राष्ट्रीय जूनियर तैराकी चैंपियनशिप का आगाज हुआ। 3 से 6 जुलाई खेली जाने वाली चैंपियनशिप में हरियाणा को पहले दिन एक पदक मिला। हरियाणा तैराकी एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि गुरुग्राम की खुशी जैन ने कांस्य पर जीता। खुशी ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में पदक जीता है। शहर की इस तैराक ने क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल राउंड में जगह पक्की की थी। खत्री ने बताया कि फाइनल में स्वर्ण व रजत पदक के लिए बहुत करीबी मुकाबले में फैसला हुआ है। खुशी ने 32.51 सेकंड समय में पदक जीता।
खत्री ने कहा कि चैंपियनशिप में हरियाणा के कई तैराक पदक के दावेदार हैं और जूनियर स्तर पर हरियाणा चैंपियनशिप ट्राफी का दावेदार है। इस चैंपियनशिप में हरियाणा की 11 लड़कियां और 20 लड़के अलग अलग इवेंट में भाग ले रहे हैं। जो अगले दो दिन पदकों के लिए स्वि¨मगपूल में दम दिखाएंगे।