खिलाड़ियों ने लिया बैड¨मटन का प्रशिक्षण
May 17, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16037643.html
जासं, ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोट्स कांपलेक्स में स्थित पुल्लेला गोपीचंद्र एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खिलाड़ियों को बैट¨मटन की बरीकियां सिखाई गई। कैंप का आयोजन सुबह होना था। लेकिन कुछ स्कूलों में गर्मी का अवकाश अभी शुरू नही हुआ है। इस कारण कैंप का आयोजन शाम को हुआ। कोच कुणाल ने बताया कि कैंप के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पिछले कई दिनों से चल रहा था। जिन खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था उनके प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई। पहले दिन सभी को बैड¨मटन पकड़ना, शाट लगाना, खेल के नियम आदि चीजों की जानकारी दी गई। आने वाले समय में कैंप में खिलाड़ियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। समर कैंप के लिए इंडोनेशिया से भी कोच आ रहे हैं। जल्द ही विदेशी कोच खिलाड़ियों के बीच होंगे।