खिलाड़ियों ने जीते 17 पदक
May 10, 2017Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15997480.html
जासं, वैशाली : नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, वैशाली सेक्टर – दो के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप में 16 पदक जीतकर गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता जीतकर स्कूल पहुंचने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया है।
पांच से सात मई के बीच आयोजित चैंपियनशिप में प्रीत ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक जीते। ¨चमय मेवाड़ी ने दो स्वर्ण और एक – एक रजत व कांस्य पदक जीते। अनुराग ने एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक पर कब्जा किया। कृष को तीन रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अक्षत ने एक रजत पदक जीता। ओम रावत और प्रतीक कुमार राय ने एक – एक कांस्य पदक जीता।