क्वालिफिकेशन फुटबॉल में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 5-0 से रौंदा
August 22, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/delhi-beat-himachal-pradesh-in-north-zone-qualification-football/
राष्ट्रीय सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के उत्तरी क्षेत्र क्वालिफिकेशन मैच में दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 5-0 से रौंद दिया. पंजाब में खेली जा रही प्रतियोगिता में दिल्ली की टीम प्रतिद्वंदी टीम पर पूरी तरह से हावी रही.
मैच के 8वें मिनट में ही दिल्ली ने अर्जुन भाटिया के शानदार गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त ले ली. पहले गोल के 8 मिनट बाद अगम गुप्ता ने टीम के लिए दूसरा गोल दागा. 38वे मिनट में दिल्ली ने तीसरा गोल कर हिमाचल प्रदेश पर 3-0 की बड़ी बढ़त ले ली. मध्यांतर तक दिल्ली की टीम 3-0 से थी. 71वें मिनट में फराद तैमूरी ने टीम के लिए 4था गोल किया. इसी खिलाड़ी ने 80वें मिनट में 5वा और आखिरी गोल मारकर दिल्ली की जीत का अंतर और बढ़ा दिया.पूरे मैच में दिल्ली की टीम एकजुट दिखी और शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वहीं हिमाचल प्रदेश की रक्षापंक्ति दिल्ली के अग्रिम पंक्ति के सामने बेबस दिखी. 23 दिल्ली का मुकाबला चंडीगढ़ से होगा. टीम के लिए यह अहम् मुकाबला होगा.