क्रिकेट फिटनेस कैंप के लिए 15 खिलाड़ी चयनित

July 13, 2017, Greater Noida

CricketCricket

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16354115.html

ग्रेटर नोएडा : यमुना गौड़ सिटी में 23 जुलाई से प्रस्तावित अंडर-19 क्रिकेट फिटनेस कैंप के लिए पंद्रह खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया का आयोजन ग्रेटर नोएडा के जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल व दिल्ली के लक्ष्मी बाई कालेज में किया गया। चयन प्रक्रिया में ग्रेटर नोएडा के पांच खिलाड़ी आशीष, प्रदीप, अजय, संदीप व वरूण का चयन हुआ है।

यमुना गौड़ सिटी में 23 जुलाई से दो दिवसीय फिटनेस कैंप में सभी चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली इलेवन एकेडमी के कोच धर्मेद्र यादव ने बताया कि इस कैंप में एनसीआर के करीब 40 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया था। चयनित पंद्रह खिलाड़ियों की टीम को दुबई में एक अगस्त से प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लेने जाएगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका व यूएई की टीमें आमने-सामने होगी।

Related Post