केवी भटिंडा हाकी टीमों का रहा दबदबा

May 5, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15967525.html

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : नेहरू स्टेडियम में बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय (केवी) रीजनल अंडर 19 लड़कियों की हाकी प्रतियोगिता में शाम को तीन मैच खेले गए। केवी स्कूल गुरुग्राम के स्पो‌र्ट्स इंचार्ज सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि पहला मुकाबला केवी भटिंडा 3 व केवी फरीदाबाद 1 टीमों के बीच खेला गया था जिसमें 2-0 से भ¨टडा टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच केवी भ¨टडा 4 व केवी फरीदाबाद 2 टीमों के बीच मुकाबले में भी भ¨टडा टीम ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। अगले मैच केवी भ¨टडा 3 व केवी फरीदाबाद 2 टीमों के बीच खेला गया। जिसमें केवी भ¨टडा टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता को फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।

उन्होंने ने बताया कि 4 टीमें भाग ले रही है और इनमें प्रथम आने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस मौके पर अध्यापक रिचा आर्य व स्पो‌र्ट्स टीचर पूजा चौधरी भी उपस्थित थे।

Related Post