केवी बटिंडा थ्री टीम बनी गुरुग्राम रीजनल चैंपियन

May 6, 2017

Gurugram Central Vidyalay U19 Gilrs Hockey competition

Reference: http://www.jagran.com/haryana/gurgaon-15975888.html

विश्वकर्मा ने कहा कि इस मौके पर अंडर 19 व अंडर 14 टीमों का ट्रायल भी लिया था जिस का चयन कर लिया गया है। यह दोनों टीमें राष्ट्रीय स्तर पर खेली जाने वाली केंद्रीय विद्यालय हाकी चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस मौके पर पूर्व हाकी कोच फूल कुमार व हाकी कोच विरेंद्र और अध्यापक रिचा आर्य व स्पो‌र्ट्स टीचर पूजा चौधरी भी उपस्थित थे।

गरण संवाददाता, गुरुग्राम : नेहरू स्टेडियम में दो दिन खेली गई गुरुग्राम रीजनल केंद्रीय विद्यालय (केवी) अंडर 19 लड़कियों की हाकी प्रतियोगिता का शुक्रवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। केवी स्कूल रुग्राम के स्पो‌र्ट्स इंचार्ज सौरभ विश्वकर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबला केवी ब¨ठडा 3 और केवी ब¨ठडा 4 टीमों के बीच खेला गया था। जिसमें 2-0 से केवी ब¨ठडा 3 टीम ने जीत दर्ज की। वहीं तीसरे स्थान के लिए केपी फरीदाबाद 1 और केवी फरीदाबाद की 2 टीमों के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबले के बीच केवी फरीदाबाद टीम ने 1-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। प्रतियोगिता में चार टीमें भाग ले रही थी जिसमें ब¨ठडा टीमों का दबदबा रहा।

Related Post