काजल, उषा व राहुल ने जीते स्वर्ण पदक
August 4, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16483949.html
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कराटे डू फेडरेशन इंडिया की ओर से अमृतसर में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों काजल, राहुल व उषा ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर जिला और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।
कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें 20 से 25 किलो वजन वर्ग में काजल ने भूटान के खिलाड़ी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह 25 से 30 किलो वजन वर्ग में उषा ने श्रीलंका के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। बालकों के 30 से 35 किलो वजन वर्ग में राहुल ने इंग्लैंड के खिलाड़ी को हराकर सर्वाधिक अंकों के आधार पर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों के फरीदाबाद पहुंचने पर सेक्टर-22 स्थित शोतोकान कराटे ट्रे¨नग सेंटर पर स्वागत हुआ। फेडरेशन द्वारा चैंपियनशिप में मास्टर नितेश कुमार को बेस्ट ऑफिशल अवार्ड से नवाजा गया। चैंपियनशिप में ¨पकी, ¨प्रस, महेंद्र, भावना व रामसेवक का प्रदर्शन भी सरहानीय रहा, हालांकि वो पदक जीतने से वंचित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।