कांटे के मैच में कर्नाटक ने केरल को दी मात

June 5, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16144324.html

68वीं जूनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन शिव नाडर विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में शुरू हुआ। प्रतियोगिता में 25 राज्यों की 49 पुरुष व महिला वर्ग की टीम हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन बास्केटबाल फैडरेशन आफ इंडिया व यूपी बास्केटबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा के द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग की विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला पुरुष वर्ग में गुजरात व पश्चिम बंगाल के बीच हुआ। मुकाबले में गुजरात ने पश्चिम बंगाल की टीम को 74-65 से हरा दिया। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कर्नाटक व केरल की टीम के बीच सबसे अधिक रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें कर्नाटक ने केरल की टीम को 65-64 से मात दी। प्रतियोगिता में सबसे बड़े अंतर से उत्तराखंड की टीम ने जीत दर्ज की। उत्तराखंड व त्रिपुरा के बीच हुए मैच में उत्तराखंड ने त्रिपुरा की टीम को 90-42 के भारी अंतर से मात दी। पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश व झारखंड के बीच हुए मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने झारखंड को 67-25 के अंतर से हरा दिया। पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने जम्मू-कश्मीर को 81-57 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम ने झारखंड को 66-23 से हरा दिया। महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की टीम ने गोवा को 55-24 से हरा दी। अन्य मुकाबले में पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश की टीम ने गोवा को 7-65 अंक से, तमिलनाडु की महिला टीम ने हरियाणा को 60-19 अंक से, महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने दिल्ली को 68-47, पुरुष वर्ग में कोलकाता की टीम ने बिहार को 77-27 व एक अन्य मुकाबले में पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम ने हरियाणा को 73-61 अंकों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले जारी थे।

Related Post