कांटे की टक्कर में रामईश और मॉडर्न की टीम जीती

October 11, 2017

Inter school soccer competition

Reference: http://www.khelratna.org/rameesh-and-modern-school-won-in-threeling-match/

कैप्टन विजयंत थापर मेमोरियल अंतर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मुकाबलों में कांटे की टक्कर हुई। रामईश स्कूल ने कार्ल हूबर स्कूल को 3-2 से हराया। वहीं एक अन्य रोमांचक मुकाबले में मॉडर्न स्कूल ने एपीएस रेड को 2-1 से हराया। स्टेप बाई स्टेप स्कूल ने भी जीत हासिल की।

रामईश और कार्ल हूबर स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले में कांटे की टक्कर हुई। रामईश की ओर से विशेष ने दो शानदार गोल किए। अनिरुद्ध ने एक गोल किया। कार्ल हूबर की ओर से अंकुर और अभिषेक ने 1-1 गोल किया। मॉडर्न स्कूल ने एपीएस रेड को 2-1 से हराया। इस मुकाबले में भी जोरदार टक्कर हुई। निहार ने दो गोल कर मॉडर्न स्कूल को जीत दिलाई। एपीएस के विदित ने एक गोल किया। तीसरे मुकाबले में स्टेप बाई स्टेप ने आर्मी स्कूल धौलाकुंआ दिल्ली को 3-1 से हराया। टीम के लिए तीनों गोल मेहुल ने किए। एपीएस के नितिन ने एक गोल किया।

Related Post