कहां खत्म होगी ‘कुंबले-गाथा’
May 27, 2017के. श्रीनिवास राव, मुंबई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और मौजूदा कोच अनिल कुंबले के बीच कुछ तो गड़बड़ चल रही है। कुंबले के बतौर कोच शानदार प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड ने नए कोच के लिए ऐप्लिकेशन मंगवाने शुरू कर दिए हैं।
गुरुवार को बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के कोच के लिए नए ऐप्लिकेशन मंगवाए। उन्होंने कुंबले को इस प्रक्रिया में सीधे ऐंट्री तो दी ही साथ ही यह भी घोषणा की कि तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहाकर समिति भारतीय टीम का नया कोच चुनने की प्रक्रिया को देखेगी।
पिछली बार अडवाइजरी कमिटी ने कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था। बीसीसीआई ने एक अनुबंध तैयार किया था जिसके अनुसार कोच का कार्यकाल एक साल तय किया गया था और इसके बाद नया कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात थी। कुंबले का अनुबंध इस साल चैपियंस ट्रोफी के बाद समाप्त हो रहा है।