कराटे में विजेता बन लौटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित
June 16, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16205112.html
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : प्रथम ओपन राष्ट्रीय शोरिन केम्पो फूल कांटेक्ट कराटे प्रतियोगिता में गाजियाबाद के 17 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन स्वर्ण, आठ रजत व एक कांस्य पदक के साथ बारह पदक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश में रोशन कर दिया। प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।
बृहस्पतिवार को पदक विजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वीके ¨सह ने अपने राजनगर स्थित आवास पर सम्मानित किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य सरदार एसपी ¨सह मौजूद रहे। सरदार एसपी ¨सह ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी योगदान दिया है। कार्यक्रम में रवि गर्ग, चौधरी मंगल ¨सह, पूर्व विधायक नरेंद्र ¨सह शिशोदिया, र¨वद्र ¨सह जौली, कुलदीप त्यागी, हरप्रीत ¨सह जग्गी, संजीव शर्मा, तरुण शर्मा, मनोज मौर्या, अमुल्य घोष आदि मौजूद रहे।