कराटे चैंपियनशिप में नीरज ने जीता स्वर्ण

July 19, 2017

Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16389102.html

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में गोजु रियो कराटे डु स्पो‌र्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते। चैंपियनशिप में मेव अकादमी मादलपुर के नीरज ने स्वर्ण पदक, सुहैल खान व मुजाहिद खान ने रजत पदक जीते, वहीं शोतोकान कराटे ट्रे¨नग सेंटर सेक्टर-22 के अजय साहनी ने कांस्य पदक जीता। इसी चैंपियनशिप में ईक्रा पब्लिक स्कूल के संदीप कुमार, तैयूब खान ने भी कांस्य पदक जीते। इसी चैंपियनशिप में कोच फिशान खान, मास्टर ¨प्रस तिवारी को भी उनके बेहतरीन काम के लिए पुरस्कृत किया गया। पदक जीत कर फरीदाबाद पहुंचे खिलाड़ियों का शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के मुख्य तकनीकी निर्देशक कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने स्वागत किया। इस अवसर पर गंगेश तिवारी ने कहा कि जो खिलाड़ी कराटे का नियमित रूप से अभ्यास करता है, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी।

Related Post