कबड्डी में लड़कियों की 16 टीमें दिखाएंगी दमखम
November 22, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/16-teams-will-be-participates-in-inter-school-kabaddi-in-noida-stadium/
शहर में पहली बार लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता 15 दिसंबर से शुरू होगी। श्रीराम अनुग्रह नारायण अंतर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में दो वर्गों की 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता की खास बात यह है कि टीमों का प्रवेश निशुल्क होगा। कबड्डी के बड़े टूर्नामेंट के रूप में यह पहला आयोजन होगा। नोएडा स्टेडियम के रामलीला ग्राउंड पर प्रतियोगिता के मुकाबले खेले जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में अंडर-17 और 19 की टीमें भाग लेंगी। टीमों का चयन आयोजन समिति करेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूलों को 5 दिसंबर तक अपने आवेदन देने होंगे। तीन दिनों तक चलने वाली कबड्डी में विजेता, उपविजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं प्रतियोगिता के दौरान दी जाएगी। प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर आजाद सिंह ने बताया कि कबड्डी मुकाबलों में अंतरराष्ट्रीय नियम लागू होंगे। पहली बार शहर में इतने बड़े आयोजन के रूप में कबड्डी आयोजित होगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।