कबड्डी चैम्पियनशिप में हरियाणा ने मारी बाजी

February 21, 2018, Jind

KabaddiHaryana kabaddi championship

Reference: http://haryana.punjabkesari.in/haryana/news/haryana-wins-kabaddi-championship-see-photos-757626

जीन्द के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय नैशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरे दिन एक रोचक मुकाबले में हरियाणा की टीम ने 23 अंकों अन्तर से अपनी जीत दर्ज की।

हरियाणा की टीम ने कुल 36 अंक प्राप्त किए, जबकि महाराष्ट्र की मात्र 13 अंक हासिल किया।

एयर इंडिया और उत्तराखंड मैच में हुआ कड़ा मुकाबला
मंगलवार को एकलव्य स्टेडियम में हुए मुकाबलों में सबसे कड़ा मुकाबला एयर इंडिया और उत्तराखंड मैच में हुआ इसमे एयर इंडिया की टीम शुरू से ही उत्तराखंड टीम पर हावी रही और इस मैच में जीत हासिल की।

अब तक इस चैंपियनशिप में अपराजय रही हरयाणा की टीम के कप्तान अनूप कुमार ने कहा की चैंपियनशिप में बुधवार को रोमांचक मुकाबले होंगे और उन्होंने हरियाणा सर्कार अरु खेल विभाग केनिदेशक जगदीप सिंह का आभार जताते हुहे खा की इस आयोजन से उभरते हुए खिलाड़ियों को आगे आने मौका मिलेगा ।

Tournament: Pandit Deen Dayal Upadhyaya Memorial All India National Style Kabaddi Championship 2018

Related Post