ओलम्पिक पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार शुरू

February 9, 2018

Sportsolympics

Reference: http://www.khelratna.org/vision-and-mission-olympics-seminaar-starts-today-in-lhide/

विज़न एंड मिशन ओलंपिक्स 2020 सेमीनार की शुरुआत शुक्रवार को हुई. दो दिवसीय इस सेमीनार के उद्घाटन में खेल के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज मौजूद रहे. इसमें दो दिनों तक खेल विशेषज्ञ, शिक्षाविद, चिकित्सा विशेषज्ञ आदि ओलम्पिक में पदक जितने के लिए किये जानेवाले कार्य, गांव में खेल का विकास, खेल विज्ञान का लाभ, खेल पर्यटन सहित कई विषयों पर मंथन करेंगे।

मुख्य और विशिष्ट अतिथियों के रूप में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल, मशहूर तीरंदाज़ और ओलम्पियन लिम्बा राम, भारतीय ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय, छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी रामनिवास यादव, आल इंडिया यूनिवर्सिटी के संयुक्त सचिव डॉ गुरदीप सिंह, खेल और युवा मामलों के मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी विनोद कुमार, एमवे के उपाध्यक्ष जी एस चीमा मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि हम खेल में बेहतर कर सकते हैं, इसके लिए प्रयास भी किये जा रहे हैं. अगले ओलिम्पिक में पदको की की संख्या निश्चित बढ़ेगी. ऐसे आयोजन से खेल को बढ़ावा मिलेगा. केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण की मदद से फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिआ इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. फाउंडेशन के महासचिव डॉ पियूष जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. सेमीनार में देशभर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

Related Post