ऑल इंडिया रैंकिंग बैडमिंटन में शहर के पांच खिलाड़ी आगे बढ़े

November 18, 2017

Anusha and Shahjara pair became CBSE

Reference: http://www.khelratna.org/5-noidas-players-inters-next-round-in-all-india-ranking-badminton/

ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में शहर के खिलाड़ियों ने मुख्य ड्रॉ में शानदार शुरुआत की है। आकाश यादव अंडर-17 एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं चिराग सेठ और आदित्य वर्मा की जोड़ी ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। अनुषा और शहजार की जोड़ी भी अगले राउंड में जगह बनाने में सफल रही है।
आकाश यादव ने प्री क्वार्टर फाइनल में जयंत राना को हराया। आकाश के भाई विकास यादव को एकल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा। अंडर-17 युगल वर्ग में चिराग सेठ और आदित्य वर्मा की जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इससे पहले इस जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल के चार मैच खेलने पड़े। इसमें से तीन में जीत दर्ज की और एक में वॉक ओवर मिला। इसके बाद इस जोड़ी को मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला। मुख्य ड्रॉ में दोनों खिलाड़ियों को वॉक ओवर मिला है। वहीं अनुषा गोयल और शहजार चौधरी की जोड़ी को अंडर-19 युगल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में सीधा प्रवेश दिया गया था। पहले राउंड में दोनों को वॉक ओवर मिला है। यह जोड़ी अंडर-17 का युगल वर्ग हार गई है। निमिषा और सोनाली की जोड़ी को अंडर-19 में हार का सामना करना पड़ा।

Related Post