ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन के क्वालीफाइंग में आगे बढ़े शहर के शटलर
June 21, 2017
ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबलों में शहर के खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की है. चिराग ने क्वालीफाइंग के तीन राउंड में जीत दर्ज कर ली है. वहीँ शहर के अन्य खिलाड़ियों ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए जीत हासिल की. मंगलवार को विभिन्न मुकाबले खेले गए. अंडर 17 में विकास और अनुषा को मुख्य ड्रा में प्रवेश मिला है.
चिराग सेठ ने अंडर 19 के तीसरे और अंडर 17 के दूसरे राउंड में जीत दर्ज की. दोनों वर्गों के अगले राउंड के मुकाबले बुधवार को खेले जायेंगे. इनके अलावा शहर के स्पर्श ने अंडर 19 के दो राउंड में जीत दर्ज की है. अनिरुद्ध और सहर्ष ने अंडर 17 क्वालीफाइंग के दो-दो मुकाबले अपने नाम किये.दो दिनों तक क्वालीफाइंग जायेंगे. शुक्रवार से मुख्य ड्रा के मैच होंगे. त्रिवेंद्रम रैंकिंग टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले विकास यादव को अंडर 17 के मुख्य ड्रा में प्रवेश दिया गया है. अनुषा भी इसी वर्ग के मुख्य ड्रा खेलेंगीं. युगल वर्ग के मुख्य ड्रा में अनुषा रिया के साथ कोर्ट साझा करेंगीं. क्वालीफाइंग राउंड में अबतक शहर के खिलाडियों का प्रदर्शन संतोषजनक है.