एसी देब फुटबॉल में खिताब के लिए भिड़ेंगी 21 टीमें
October 25, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/21-teams-will-particepates-in-ac-deb-football-tournamet/
एसी देब मेमोरियल अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब के लिए दिल्ली एनसीआर की 21 टीमें आमने सामने होंगी। कैंब्रिज स्कूल के मैदान पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी।
प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम, कैंब्रिज स्कूल नोएडा, रेयान इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, असीसी कान्वेंट स्कूल नोएडा, कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा, समरविल स्कूल ग्रेटर नोएडा, आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा, मयूर स्कूल नोएडा, फादर एग्नेल स्कूल नोएडा, स्टेप बाई स्टेप स्कूल नोएडा, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, एपीजे स्कूल नोएडा, डीएवी स्कूल नोएडा, रेयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा, केपीएस नोएडा, विश्वभारती स्कूल नोएडा, सेंट फ्रांसिस स्कूल इंदिरापुरम, कैंब्रिज स्कूल बी टीम नोएडा, कैंब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी, समरविल स्कूल नोएडा की टीम दमखम दिखाएंगी। प्रतियोगिता के आयोजक समिति के आजाद सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट फिक्सर मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है।