एसकेसीए और पीएनसीए ने प्रतिद्वंदियों पर शानदार जीत दर्ज की

January 4, 2018, Noida

Cricket4th S.N. Dubey memorial Cricket Tournament 2018

Reference: http://www.khelratna.org/pnca-beat-rca-by-69-runs-in-sn-dubey-cricket/

एसएन दूबे मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को प्रवीण नागर क्रिकेट एकेडमी (पीएनसीए) और एसकेसीए ने प्रतिद्वंदी टीमों पर शानदार जीत दर्ज की। पीएनसीए ने रामा क्रिकेट एकेडमी को 69 और एसकेसीए ने सुमित डोगरा एकेडमी को 109 रनों से करारी शिकस्त देकर पूरे अंक बटोरे। नोएडा स्टेडियम में खेले गए दोनों मुकाबले एकतरफा रहे।

पीएनसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षय दूबे, केल्विन कुशाग्र के 29-29 रन और तृषा के 21 रनों की मदद से 8 विकेट खोकर 145 रन बनाये. यश गुप्ता ने 12 रन बनाये. आरसीए का कोई भी गेंदबाज ज्यादा सफल नहीं रहा. पीएनसीए के ओपनरों की अच्छी साझेदारी ने टीम को ठोस शुरुआत दी. तृषा और अक्षय के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद केल्विन ने शानदार पारी खेलकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आरसीए की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 3 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गए. ध्रुव 14 और नेहल 10 रन बना सके. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू नहीं पाया. केल्विन और तृषा की उम्दा गेंदबाजी ने प्रतिद्व्न्दी टीम को के बल्लेबाजों को पिच पर बांधे रखा. इससे बल्लेबाज गलती करते रहे और आउट होते रहे. आदित्य और ईशान चोपड़ा ने भी कसी हुई गेंदबाजी की.

टीम के प्रशिक्षक प्रवीण नागर ने टीम की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले में ‘कैट’ और दूसरे मैच में ‘डबल वी’ का उम्दा प्रदर्शन
पहले मुकाबले में केल्विन कुशाग्र, अक्षय दूबे और तृषा चौधरी (केएटी, केल्विन, अक्षय और तृषा) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रवीण नागर एकेडमी ने जीत हासिल की। केल्विन ने टीम के लिए 29 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिए। वहीं अक्षय दूबे ने 29 रनों की अच्छी पारी खेली। तृषा चौधरी ने भी गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया।इस खिलाड़ी ने 21 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं दूसरे मुकाबले में एसकेसीए के विश्रुत ने शानदार 52 रनों की पारी खेली। जबकि वरुण ने 5 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत एसकेसीए ने एसडीसीए को रौंद दिया।

Related Post