एसएन दूबे मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट पीएनसीए को 40 रनों से हरा वंडर्स बना विजेता

January 9, 2018, Noida

Cricket4th S.N. Dubey memorial Cricket Tournament 2018

चौथे एसएन दूबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को नोएडा स्टेडियम में खेला गया। खिताबी मुकाबले में वंडर्स क्रिकेट क्लब ने पीएनसीए को 40 रन से हराया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देने के साथ ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वंडर्स क्लब इस टूर्नामेंट में चार बार फाइनल में पहुंची है। टीम ने दो बार खिताबी जीत हासिल की।

हले बल्लेबाजी करते हुए वंडर्स क्रिकेट क्लब ने कावा तेवतिया के 64 रनों की उम्दा पारी की बदौलत 25 ओवरों में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम के कप्तान ईनेश ने भी अच्छी पारी खेलते हुए 36 रन बनाए। प्रशांत बारगली ने भी मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 30 रन ठोके। स्वयं ने 10 रन बनाए। पीएनसीए के आदित्य सरना, यश गुप्ता, अक्षय मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए। पीएनसीए के हार के पीछे तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के रन आउट होना भी कारण रहा।

टीम के दोनों ओपनर अक्षय दूबे 14 और तृषा चौधरी 26 रन बनाकर पिच पर अच्छा खेल रहे थे, लेकिन दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए। इसमें वंडर्स के क्षेत्ररक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। वहीं 18 रन बनाकर खेल रहे ईशान चोपड़ा भी रन होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम की स्थिति काफी कमजोर हो गई। पीएनसीए महज 116 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सबसे अधिक रन केल्विन कुशाग्र ने बनाया। उन्होंने 38 रनों की उम्दा पारी खेली। वंडर्स के कावा और स्वर्णिम ने 1-1 विकेट लिए। विजेता और उपविजेता टीम को मैरीगोल्ड स्कूल के चेयरमैन मोहित शारदा ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर भाकियू के दिनेश शर्मा, अजयपाल शर्मा, राजेश कुमार दूबे, आजाद सिंह, प्रवीण नागर, सहित कई लोग मौजूद रहे।

बेहतर प्रदर्शन पर अक्षय, कार्तिकेय, काव्य, ईनेश, तृषा को खिताब

टूर्नामेंट में गेंद, बल्ला, क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच वंडर्स क्रिकेट क्लब के काव्य तेवतिया बने। उन्होंने 64 रनेां की उम्दा पारी खेलने के साथ ही एक विकेट भी लिया। पीएनसीए के अक्षय दूबे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इस खिलाड़ी ने 149 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट भी झटके। टूर्नामेंट में एक कैच, 4 रन आउट और तीन स्टंपिंग कर बल्लेबाज को आउट किया। श्रेष्ठ गेंदबाज कार्तिकेय बने। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 9 विकेट झटके। विकेट कीपर का खिताब अक्षय दूबे को मिला। श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक तृषा चौधरी बनीं।

Related Post