एलिट ग्रुप में खेलेंगे बैडमिंटन के उभरते खिलाड़ी
December 14, 2017, Noida
Reference: http://www.khelratna.org/elite-emerging-badminton-yogems-noida/
योजेम्स डॉट कॉम बैडमिंटन के उभरते खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की है। 15 से 18 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट को दो समूह में रखा गया है। जिसकी अलग अलग प्रतियोगिताएं होंगी। एमर्जिंग प्लेयर्स चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एलिट ग्रुप में खेलने का मौका मिलेगा। जिसमें पहले से बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया से पंजीकृत खिलाड़ी शामिल होंगे।
योजेम्स इमर्जिंग प्लेयर्स जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन नोएडा व ग्रेटर नोएडा बैडमिंटन संघ के साथ होगा। प्रतियोगिता में अंडर-9, 11, 13, 15, 17 के खिलाड़ी एकल, युगल और मिश्रित युगल (कुछ वर्गों में) में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडिमंटन संघ से बिना पंजीकृत खिलाड़ी भाग लेंगे। नोएडा स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता के दो को छोड़कर अन्य वर्गों के टॉप खिलाड़ियों को एलिट टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा। दो दिनों तक पहली प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसके बाद 17 और 18 दिसंबर को एलिट समूह का टूर्नामेंट होगा। देानों टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं अंकों के आधार पर जिला स्तर की रैंकिंग तैयार की जाएगी। जिला स्तर की रैंकिंग किसी भी संस्था की पहली पहल है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग स्थापित होगी। जिसे वेबसाइट पर अंकित किया जाएगा। प्रतियोगिता का परिणाम योजेम्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित होगी।