एपीजे की टीम ने जीता पहला स्थान

December 8, 2017

AthleticsAPJ team won first place

Reference: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-apj-team-won-first-place-17162560.html

नॉलेज पार्क स्थित एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के 18 स्कूलों के लगभग 650 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता टीमों को स्कूल की प्रधानाचार्या याशिका भारद्वाज ने पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों के साथ ही सभी स्कूल के खेल कोच को भी सम्मानित किया गया।

बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में एपीजे के मनन त्यागी प्रथम , समरविले के अभिषेक दूसरे और अर्सलाइन स्कूल के रोहित भाटी तीसरे स्थान रहे। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में समरविले की रेयांशी गर्ग ने प्रथम , कैम्ब्रिज की कृति दूसरे और एपीजे स्कूल की निमिषा तीसरे स्थान पर रहीं। प्रत्येक दौड़ के बीच-बीच में चियर लीडर्स ने आकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में एपीजे स्कूल की टीम ने पहला, कैंब्रिज की टीम ने दूसरा व अर्सलाइन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

School: Apeejay School

Related Post