एनसीपीई ने लगातार 17वीं बार जीती कबड्डी चैंपियनशिप
November 10, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/ncpe-clinch-17-consecutive-win-in-kabaddi/
नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एनसीपीई) की टीम कबड्डी में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस कॉलेज ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार 17 वीं बार जीत दर्ज की। विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों की कबड्डी प्रतियोगिता 9 नवंबर को समाप्त हुई। प्रतियोगिता में एनसीपीई ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को बड़े अंतर से हराया।
प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए शामली को 63-3 से करारी शिकस्त दी। वहीं मेरठ कॉलेज को 63-3 से रौंद कर दूसरी जीत दर्ज की। खतौली को 53-4 से मात देकर टीम ने अपनी काबिलियत जाहिर की। खिताबी मुकाबले में जाट कॉलेज बड़ौत को भी आसानी से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में एनसीपीई ने 50-8 से एकतरफा जीत हासिल की। रिकॉर्ड जीत पर कॉलेज के चेयरमैन सुशील राजपूत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। टीम के खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया जाएगा।