एनसीआर स्कूल ओपन टेनिस में भाग लेंगे 50 स्कूलों के खिलाड़ी
July 19, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/noida/noida-news/
एनसीआर स्कूल ओपन टेनिस टूर्नामेंट में छह वर्गों के खिलाड़ी भाग लेंगे। सेक्टर-100 स्थित पाथवेज स्कूल में 21 जुलाई से तीन दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होगी। जिला टेनिस एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के स्कूलों के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव आदि के 50 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगिता में अंडर-6, 8, 10, 12, 14, 18 के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन आयुवर्ग में लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 जुलाई तक खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। 10 सालों से अधिक समय से यह प्रतियोगिता नोएडा में आयोजित की जा रही है। पहले यह नोएडा स्टेडिमय में होती थी, लेकिन जिला टेनिस संघ से टेनिस कोर्ट लिए जाने के बाद प्रतियोगिता के आयोजन स्थल बदलते रहे। एनसीआर स्कूल टेनिस ओपन के आयोजन समिति के निदेशक विवेक आनंद ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी चल रही है। उम्मीद है जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।