एचसीएल नेशनल स्पोर्ट्स मीट में देशभर से 350 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
November 16, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/350-players-will-participates-in-hcl-national-sports-meet/
एचसीएल नेशनल स्पोर्ट्स मीट में 18 नवंबर को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। नोएडा स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिताओं में एचसीएल द्वारा पोषित 100 स्कूलों के 350 बच्चे भाग लेंगे। स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. महेश शर्मा करेंगे।
प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, शतरंज और कैरम की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी दो-दो हाथ करेंगे। वहीं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में खिलाड़ी 100, 200, 400, 1500 और रिले दौड़ में पदक के लिए दौड़ लगाएंगे। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले 20 बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके तहत बच्चों को विभिन्न स्कूलों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होगी। प्रतियोगिता में चेन्नई, बंगलुरु, मदुरई, कोलकाता, नोएडा, दिल्ली आदि शहरों में पढ़ने वाले बच्चे भाग लेंगे। स्पोर्ट्स मीट की थीम स्पोर्ट्स फोर चेंज रखी गई है। इसमें एचसीएल के राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे।