एक तरफा मुकाबले में रायन की टीम बनी विजेता

May 10, 2017

Inter Ryan Cricket Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15996456.html

जासं, ग्रेटर नोएडा : इंटर रायन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रायन स्कूल ग्रेटर नोएडा रायन स्कूल ट्रांस यमुना सिटी के बीच खेला गया। एक तरफा मुकाबले में रायन ग्रेटर नोएडा की टीम ने 75 रनों से जीत दर्ज की।

मुकाबले में टास जीतकर रायन ग्रेटर नोएडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए। इसमें दीपांशु नागर 71, यजुर्वेद ने 37 व अक्षत ने 23 रन बनाए। अरुण ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रांस यमुना की टीम 123 रनों पर ही आल आउट हो गई। इसमें सूर्यांश ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। शरण शर्मा ने तीन व कुनाल ने दो विकेट लिए। दीपांशु नागर को मैन आफ मैच चुना गया।

रायन की टीम ने प्राप्त किया पहला स्थान

जासं, ग्रेटर नोएडा : एनसीआर इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन डीडीए स्पोट्स कांपलेक्स दिल्ली में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रायन की टीम ने अलग-अलग श्रेणी में आठ मैडल जीते। जिसके आधार टीम को प्रतियोगिता में पहला स्थान दिया गया। प्रतियोगिता में टीम ने दो स्वर्ण, पांच रजत व एक कांस्य पदक प्राप्त किया। भावनी व ध्रुवी ने स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले सभी खिलाड़ियों का स्कूल में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या सुधा ¨सह ने सभी को बधाई दी।

जीएनडब्ल्यू स्कूल की टीम ने जीते 40 पदक

जासं, ग्रेटर नोएडा : स्टेट शीतो-रेयू इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा में किया गया। प्रतियोगिता में 20 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा व‌र्ल्ड स्कूल की टीम ने टीम ने 11 स्वर्ण, 10 रजत व 19 कांस्य सहित कुल 40 पदक जीते। इसमें हर्षित, कुनाल, जुबेन, साक्षी, गौरी, एंजल, श्रेया, कशिश, अवंतिका व मानसी ने स्वर्ण पदक जीता। सभी खिलाड़ियो को स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू रैना ने बधाई दी। खिलाड़ियों के कोच विमल राणा थे।

Related Post