एकलव्य को 55 रनों से हरा श्रीराम एकेडमी फाइनल में पहुंची
January 31, 2018
Reference: http://www.khelratna.org/shreeram-academy-beat-aklavya-academy-by-55-runs-to-secure-final/
क्रीड़ा भारती अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी ने एकलव्य क्रिकेट एकेडमी को 55 रनों से हराया। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा फर्स्ट में खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज कर श्रीराम एकेडमी फाइनल में प्रवेश कर गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीराम एकेडमी की टीम ने 185 रन बनाए। श्रीराम एकेडमी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 7 रन पर टीम ने तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज गंवा दिए थे। सत्यम सिंह और आरिफ खान ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। आरिफ खान 23 के स्कोर पर आउट हो गये। सत्यम सिंह ने 48 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से 64 रन ठोके। सूरज प्रताप ने 30 गेंदों में पांच छक्को की मदद से 54 रनों की उम्दा पारी खेली। टीम ने 185 रन बनाए। एकलव्य एकेडमी के शौर्य ने तीन और किरमानी ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकलव्य की पूरी टीम 130 रनों पर ऑल आउट हो गई।
समर्थ ने 23 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली श्रीराम क्रिकेट एकेडमी के निश्चय कुमार प्रतिद्वंदी टीम के चार बल्लेबाजों को स्टेडियम का रास्ता दिखाया। पंचदेव शर्मा ने तीन तथा दिवांशु सिंह तथा ऋषि शर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किये । मैन ऑफ दी मैच निश्चय को मिला।