एकतरफा मुकाबले में वाईएमसीए ने दर्ज की जीत

June 15, 2017

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16199359.html

एनएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे चौथे एनएस क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी और विनर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें वाइएमसीए ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।

वाइएमसीए क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी विनर क्रिकेट एकेडमी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। पूरी टीम 23 ओवर में मात्र 53 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से अभिजीत ने सर्वाधिक 10 रनों का योगदान दिया। वाइएमसीए की तरफ से सुमित भाटी ने धारदार गेंदबाजी की और तीन बल्लेबाजों को वापस भेजा। वहीं कुलदीप राव और पंकज ने दो-दो विकेट लिए।

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाइएमसीए ने महज आठ ओवर में एक विकेट खोकर 54 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अक्षय ने 18 और विनय ने 17 रन बनाए। विनर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अद्वित ने एकमात्र विकेट लिया। सुमित भाटी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस दौरान विनोद चौहान, प्रमोद चौहान, प्रिंस समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post