एएसएन, एपीजे और फादर एग्नल ने फुटबॉल का खिताब जीता

November 9, 2017

ASN, APJ and Father Agnel won the title of football

Reference: http://www.khelratna.org/asn-father-agnel-and-apj-clinch-football-title/

अंतर स्कूल खेल प्रतियोगिता आह्वान के तहत खेले गए फुटबॉल मुकाबले के एएसएन, फादर एग्नल और एपीजे विजेता बने। तीनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की। अंडर-19 का खिताब एपीजे ने जेबीएम स्कूल को हराकर जीता। जेबीएम स्कूल के ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता के अंडर-15 फाइनल में फादर एग्नल ने जेबीएम को मात दी। अंडर-12 में एएसएन ने फाइनल जीता।

अंडर-19 में तीसरा स्थान शिव नादर स्कूल को मिला। विशेष त्रिपाठी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड मिला। अंडर-15 में तीसरा स्थान रेयान स्कूल ग्रेटर नोएडा ने प्राप्त किया। इस वर्ग में फादर एग्नल के धैरया को बेस्ट प्लेयर का तमगा दिया गया। अंडर-12 में सनवैली ने तीसरा स्थान हासिल किया। एएसन के राज सिंह बेस्ट खिलाड़ी घोषित किए गए। बास्केटबॉल में फादर एग्नल, जेबीएम लड़कों के वर्ग के सेमीफाइनलिस्ट बने। लड़कियों के वर्ग में बिलाबोंगे और जेबीएम की टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। लड़कियों के अंडर-19 में एएसएन स्कूल ने जेपी स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा किया। लड़कों के वर्ग में डॉल्फिन स्कूल विजेता बना। लड़कों के अंडर-14 में ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल ने जेबीएम को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

Related Post