ऋषभ त्यागी ने किया जिले का नाम रोशन

July 13, 2017

Commonwealth chess championship

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16354658.html

गाजियाबाद: गुरुकुल द स्कूल के छात्र ऋषभ त्यागी ने पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया। कॉमनवेल्थ चैस चैंपियनशिप के दौरान ऋषभ ने 84वीं रैंक विश्व में हासिल की है। उनके पिता सुनील दत्त त्यागी ने बताया कि शतरंज में ऋषभ पहले भी कई बार पदक जीत चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कॉमनवेल्थ में मौका मिलता है। ऋषभ ने शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में टॉप रैंक हासिल की है। ऋषभ ने बताया कि वह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए पदक हासिल करना चाहता है।

Related Post