ऋषभ एकेडमी ने जेबीएम को 95 रनों से हराया
April 18, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-15872763.html
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : डेल्टा दो सेक्टर स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे द्वितीय अंगूरी देवी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच ऋषभ पब्लिक स्कूल नोएडा व जेबीएम ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया। ऋषभ पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें सूरज ने 104 व रोहित ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। गेंदबाज उमेश ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेबीएम ग्लोबल 116 रनों पर सिमट गई। जिसमें फरजाद ने 18 रन बनाए। गेंदबाज श्रेष्ठ ने चार विकेट व शिवर ने दो विकेट लिए। सूरज को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच एस्टर व एसीसी कांवेंट के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एस्टर ने 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इसमें दिव्यांश जोशी ने 42 व विशाल ने 31 रन बनाए। सुबोध ने तीन व आयुष ने दो विकेट लिए। जवाब में एसीसी की टीम 39 रनों पर सिमट गई। ऋतिक बिष्ट ने पांच विकेट लिए। ऋतिक को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आल इंडिया रोलर बास्केटबॉल के लिए खिलाड़ी चयनितजागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश रोलर बास्केट बॉल प्रतियोगिता के लिए रविवार को एस्टर पब्लिक स्कूल में ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 11, 14 व 17 आयु वर्ग में खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। संघ के महासचिव आकाश बंसल ने खिलाड़ियों का चयन किया। ट्रायल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय टीम के लिए चयनित किया गया।