उम्दा खेल का प्रदर्शन कर बतुल तालिब ने चार खिताब कब्जाया

December 19, 2017, Noida

BadmintonBatul Talib captured four titles by performing the best game

Reference: http://www.khelratna.org/batul-talib-clinch-4-titles-in-yogems-emerging-badminton-championshi/

योजेम्स जिला बैडमिंटन इमर्जिंग प्लेयर चैंपियनशिप में बतुल तालिब ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए चार खिताबी जीत दर्ज की। इस शटलर ने अंडर-15 और 17 का एकल और मिश्रित युगल का फाइनल मुकाबला जीता। नोएडा स्टेडियम में रविवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता के सभी खिताबी मुकाबले खेले गए। सोमवार को प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी को भारतीय बैडमिंटन संघ से पंजीकृत खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

बतुल ने लड़कियों का अंडर-15 एकल और मिश्रित, 17 एकल और मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अंडर-15 एकल वर्ग का खिताब श्रुति जैन को हराकर जीता। इस वर्ग के मिश्रित युगल में उन्होंने श्रीहन पांडेय के साथ मिलकर खिताबी जीत हासिल की। अंडर-17 एकल वर्ग का खिताब इस खिलाड़ी ने आयाति जैन को हराकर अपने नाम किया। इस वर्ग का मिश्रित युगल का फाइनल भी इस खिलाड़ी ने जीता। अन्य मुकाबलों में रोहित कुमार ने अद्वित अग्रवाल को हराकर फाइनल जीता। अंडर-13 में समीक्षा त्यागी ने अनुश्री वेंकटेश को हराकर खिताबी जीत हासिल की। लड़कों के अंडर-17 के फाइनल में शौर्य जैन ने आर्यन चौधरी को हराया। अंडर-11 में आर्यन गुप्ता ने आदित्य को हराकर खिताबी जीत हासिल की। अंडर-15 यश सोनी ने कुश बहल को हराकर फाइनल जीता। अंडर-11 में अनुश्री वेंकटेश ने रिद्धिमा सिंह को हराकर खिताब अपने नाम किया। अंडर-9 का फाइनल श्रुति चौहान ने वान्या को हराकर जीता। अंडर-9 के लड़कों के वर्ग में वीर ने अर्नव को हराया।

लड़कियों के अंडर-15 के युगल वर्ग का खिताब धान्या और रितिका ने अपने नाम किया।अंडर-13 के युगल वर्ग का खिताब रिद्धिमा और अंजली ने जीता। हर्ष और अभिनव की जोड़ी ने लड़कों के खिताब पर कब्जा किया। देर रात को कई अन्य वर्गों के मुकाबले खेले गए।

School: Army Public School

Related Post