उत्तरांचल ब्वायज ने सबा करीम एकेडमी को 3 विकेट से हराया
November 14, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/uttaranchal-boys-beat-skca-by-3-wickets-in-talent-hunt-cricket/
टैलेंट हंट क्रिकेट अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को उत्तरांचल ब्वायज क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने सबा करीम क्रिकेट एकेडमी को को हराया। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्रेनो वेस्ट में खेले गए मुकाबले में एक शतक और दो अर्धशतक लगे। उत्तरांचल ब्वायज के तरुण बिष्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली। दो विकेट भी झटके।
सबा करीम क्रिकेट एकेडमी ने कृष्ण के 83 और तुषार के 63 रनों की शानदार पारी की बदौलत 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। उत्तरांचल ब्वायज के कबीर और तरुण ने दो दो विकेट झटके। इस स्कोर को देखकर टीम की जीत भी पक्की लग रही थी, लेकिन उत्तरांचल ब्वायज के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे उत्तरांचल ब्वायज के खिलाड़ियों ने 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। तरुण बिष्ट ने 85 गेंदों में उम्दा 139 रन बनाए। इनकी ताबड़तोड़ पारी ने टीम की जीत आसान कर दी। उत्कर्ष ने 24 रन बनाए। हालांकि सबा करीम के गेंदबाजों ने मुकाबले में काफी मशक्कत की। सबा करीम एकेडमी के वरुण ने 3 और आदी ने 2 विकेट अपने नाम किया।