इमर्जिग स्टार क्रिकेट एकेडमी ने 79 रनों से दर्ज की जीत

June 29, 2017

Emerging Star Cricket Academy won

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16271228.html

सेक्टर-122 स्थित स्मैशट्रेश क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अनीता अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को स्मैशट्रेश क्रिकेट एकेडमी और इमर्जिग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जिसमें इमर्जिग स्टार ने 79 रनों से जीत दर्ज की।

इमर्जिग स्टार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। इसमें ऋत्विक कपूर ने 79 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। शिवम कुमार ने 46 गेंद पर 37 रन बनाए। वहीं विशाल पांडे ने 29 रनों का योगदान दिया। स्मैशट्रेश क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कृष्णा ने नौ ओवर में 38 रन देकर दो विकेट चटकाए। नितिन ने भी दो विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मैशट्रेश क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत काफी खराब रही। पूरी टीम 29.2 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई। टीम की तरफ से इंद्रजीत ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली। शिवराज ने 28 रनों का योगदान दिया। इमर्जिग स्टार क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गौरव ने शानदार गेंदबाजी की। सात ओवर में मात्र 18 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें तीन मेडन ओवर भी शामिल था। टीम की तरफ से प्रतीक ने भी कसी गेंदबाजी की और चार विकेट झटका। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गौरव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बुधवार को अचीवर्स इलेवन क्रिकेट क्लब और एसएस क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच होगा। वहीं दूसरा मैच मेड इजी क्रिकेट एकेडमी और ऑक्सफोर्ड ग्रीन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

Related Post