इंडियन स्कूल ने केरल को 7-1 से हराया, गुजरात से आज अहम मुकाबला
November 8, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/indian-school-beat-kearal-by-7-1-in-national-cbse-football/
राष्ट्रीय सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप में इंडियन स्कूल अल घुबरा ओमान ने मंगलवार को केरल को 7-1 से करारी शिकस्त दी। ओमान की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर पूरे मैच में हावी रही। आज टीम का गुजरात से अहम मुकाबला होगा। एस्टर स्कूल में खेली जा रही प्रतियोगिता में ओमान यह मैच जीतने में सफल रहता है तो उसे राष्ट्रीय सीबीएसई फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह मिल जाएगी।
सीबीएसई फुटबॉल में इंडियन स्कूल विदेशी टीमों में शामिल है। इस प्रतियोगिता में अब तक खेले गए मुकाबलों में इंडियन स्कूल की टीम सिर्फ तमिलनाडु से एक मैच हारी है। वहीं डीपीएस भोपाल को 2-1, हरियाणा को 3-1, केरल को 7-1 से हराकर इस चैंपियनशिप के दावेदारों में शामिल हो गई है। टीम की ओर से सबसे अधिक 4 गोल निखिल ने दागे हैं। वहीं फरहान और इथन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण 1-1 गोल किए हैं। टीम के प्रशिक्षक एस मुरुगन ने बताया कि टीम अच्छा खेल रही है। क्वार्टर फाइनल में हम जरुर पहुंचेंगे। इसके आगे भी जाने की पूरी उम्मीद है। केरल को 7-1 से हराने के बाद टीम के खिलाड़ी उत्साहित हैं। गुजरात का मैच जीतने का पूरा प्रयास होगा।