आरएस एकेडमी ने जीता टूर्नामेंट

June 8, 2017

JK Tire Cricket Tournament

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-16161222.html

इंदिरापुरम के आरएस मैदान पर चल रहे जेके टायर क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें आरएस एकेडमी ने 4 विकेट से उत्तरांचल बॅायज को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। 56 रन बनाने वाले अस्मित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आरएस एकेडमी ने टॉस जीता और उत्तरांचल बॉयज को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। उत्तरांचल टीम का शुरुआत से ही प्रदर्शन खराब रहा। 90 रन पर ही टीम ऑल आउट हो गई। टीम में मयंक ने 30 रन का योगदान दिया, जबकि राहुल और सौरभ ने 45 रन की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएस एकेडमी की टीम ने 15वें ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। प्रियांशु ने 30 रन बनाए और अस्मित ने 56 रन की नाबाद पारी खेली। अस्मित को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Post