आठ विकेट से जीती आरडी क्रिकेट एकेडमी
April 10, 2017
Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-15827441.html
जागरण संवाददाता, वैशाली : मेरठ रोड स्थित मननधाम मंदिर मैदान पर रविवार को आरडी क्रिकेट एकेडमी वैशाली और एनआइएस क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ, जिसमें आरडी क्रिकेट एकेडमी ने आठ विकेट से मैच जीता। जय¨सह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने सर्वाधिक 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
कप टूर्नामेंट में रविवार को एनआइएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम के अनुज ने 27 रन की पारी खेली। दक्ष ने 14, अमन 11 और करन ने 10 रन बनाए। पूरी टीम 34 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडी एकेडमी की टीम ने शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी की। आसान से स्कोर को टीम ने 25 ओवर में महज दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल किया। टीम में जय सिंह ने 78 गेंद पर 49 रन की नाबाद पारी खेली और मैच को आठ विकेट से जीता। गौरव ने 19 रन का योगदान दिया। हालांकि, धनंजय 13 और विकास पांच रन बनाकर आउट हुए।