आखिरी ओवर में ‘आखिरी जोड़ी’ ने तीन रन बनाकर बीएस स्पोर्ट्स को फाइनल में पहुंचाया

February 16, 2018, Noida

CricketU-14 YoGems Cricket tournament

Reference: http://www.khelratna.org/bs-sports-reached-in-final-with-one-wicket-threeling-win/

रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज कर बीएस स्पोर्ट्स आनया स्पोर्ट्स चैंपियनशिप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर गया। गुरुवार को नोएडा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आखिरी ओवर में तीन रन बनाने थे। जिसे आखिरी जोड़ी ने पहली तीन गेंदों पर बना लिया। दूसरा सेमीफाइनल 18 फरवरी को वंडर्स और मौलाना आजाद क्लब के बीच खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए देल्ही एकादश ने अंगद और गीतांशु की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अंगद ने 69 और गीतांशु ने 56 रन बनाए। विवेक ने 18 रन बनाए। बीएस स्पोर्ट्स के प्रिंस ने 27 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आयुष्मान और अरनव ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएस स्पोर्ट्स ने पहला विकेट बिना रन बनाए खो दिया। इस समय टीम पूरी तरह से फंसती दिख रही थी, लेकिन गौरव के 93 और आयुष्मान के 53 रनों की शानदार पारी की बदौलत बीएस स्पोर्ट्स ने मैच में मजबूत वापसी की, लेकिन मजबूत दिख रहे बीएस स्पोर्ट्स अब भी खतरे से बाहर नहीं था।

]देल्ही एकादश के गेंदबाज करीब प्रत्येक ओवर में एक-एक विकेट लेते रहे। आखिरी ओवर में टीम की अंतिम जोड़ी को 6 गेंद में 3 रन बनाने थे। इस जोड़ी ने पहले तीन गेंद पर तीन रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। टीम के मोहित ने 17 रन बनाए। देल्ही एकादश के सूरज, नीरज और करन ने 2-2 विकेट झटके। गौरव मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Related Post