आई लीग फुटबॉल में 22 फुटबॉलर दिखा रहे दम

November 20, 2017

22 footballers will sow talent in I League football

Reference: http://www.khelratna.org/22-footballer-playing-in-i-legue-football/

इंडियन लीग फुटबॉल में कोलकाता ड्रीम फाउंडेशन के 22 फुटबॉलर दम दिखा रहे हैं। ये खिलाड़ी नोएडा और दिल्ली के हैं। अंडर-15 और 13 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जबकि अंडर-18 के मुकाबले दिसंबर में शुरू होंगे।

अक्षुण्ण त्यागी, आयूष तिवारी, अंकित बिष्ट, निखिल चौहान, अनुभव जितलवान, शुभांगर विश्वास, पंकज मौर्य, रुपिन विश्वास, सतेंद्र कुमार, इतेंद्र कुमार, शुभम, जग्गनाथ सिकदर,वासुदेव, विपिन, नवनीत, स्नेह, रहमान, संजीत, नितेश, अभिषेक और अजय कुमार विभिन्न टीमों से प्रतियोगिता खेल रहे हैं। इनमें से 4 खिलाड़ी अंडर-18, 8 खिलाड़ी अंडर-15 और एक खिलाड़ी अंडर-13 में विभिन्न टीमों का हिस्सा हैं। अक्षुण्ण त्यागी इस वर्ष जर्मनी में आयोजित एफसी बायर्न यूथ इंटरनेशनल कप में भी कई मुकाबले खेल चुके हैं। ये खिलाड़ी हिंदुस्तान एफसी, यूनाइटेड एफसी कोलकाता, दिल्ली डायनामोज, आदि टीमों का प्रतिनिधित्व प्रतियोगिता में कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक सोमेन रॉय ने बताया कि हमारे खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे। जल्द ही यहां के खिलाड़ी मोहन बगान और इस्ट बंगाल जैसे क्लबों से खेलते दिखेंगे।

नोएडा के रॉबिन सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे
सेक्टर-50 के रॉबिन सिंह भारतीय फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर के रूप में खेल रहे हैं। वह देश के कई मशहूर फुटबॉल क्लब का भी हिस्सा हैं। आईएसएल में भी वह दमखम दिखा रहे हैं। इनके अलावा कार्तिकेय स्वरूप अंडर-13 भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। 8 साल पहले वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मुकाबले खेले। अब वह खेल के बल पर विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें निशुल्क शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मिली है। इनके अलावा अनिर्बन बरुआ भी आई लीग सहित कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने दिल्ली जूनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया।

Related Post