आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस के उपविजेता बने लक्षित-चंद्रिल

July 8, 2017

Reference: http://www.khelratna.org/lakshit-and-chandril-make-2nd-in-itf-future-tennis/

श्रीलंका में शुक्रवार को समाप्त हुए आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस के फाइनल में लक्षित और चंद्रिल सूद की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला करीब दो घंटे तक चला. युगल वर्ग में भारत के अंकित चोपड़ा और लिबिया के हादी ने खिताबी जीत हासिल की.

पहला सेट लक्षित और चंद्रिल ने 6-2 से जीता. इसके बाद लगा कि सूद ब्रदर्स आसानी से यह मुकाबला जीत जायेंगे. लेकिन प्रतिद्वंदी जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट 7-5 से जीतकर बराबरी कर ली. टाइब्रेकर में लक्षित-चंद्रिल 10-8 से हार कर खिताब गवां दिया। इस वर्ष लक्षित और चंद्रिल ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस में शानदार प्रदर्शन किया है.
इस वर्ष इस जोड़ी ने 2 खिताबी जीत हासिल की है. 3 में उपविजेता रहे हैं. सूद ब्रदर्स नोएडा के सेक्टर 34 में रतन शर्मा से खेल की बारीकियां 10 वर्षों से अधिक समय से सीख रहे हैं. रतन शर्मा ने बताया कि दोनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनसे फाइनल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है

Related Post