अहम मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने साई को बराबरी पर रोका
December 9, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/uttar-pradesh-and-sai-played-1-1-draw-in-bc-roy-trophy-football/
बीसी रॉय ट्रॉफी अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को बराबरी पर रोका। शुक्रवार को पंजाब के फगवाड़ा में खेले गए इस मुकाबले में राधा रमण और नोएडा के अक्षुण्ण त्यागी ने शानदार खेल दिखाया। प्रदेश की टीम ने एक मैच में जीत और एक में ड्रॉ खेला है। ऐसे में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को अपने तीसरे मैच में तमिलनाडु को हराना होगा।
उत्तर प्रदेश और साई के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। उत्तर प्रदेश की ओर से अक्षुण्ण त्यागी के शानदार पास पर राधा रमण ने उम्दा गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। साई की टीम ने भी एक गोल किया। इसके बाद दोनों टीमों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर कई हमले किए लेकिन गोल करने में कामायाबी नहीं मिली। उत्तर प्रदेश का तीसरा मैच 10 दिसंबर को तमिलनाडु से होगा। जो टीम के लिए काफी अहम है। इस मैच में जीत दर्ज कर प्रदेश की टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। अब तक के मुकाबलों को देखते हुए प्रदेश टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों के साथ विशेष सत्र भी आयोजित किए। गौतमबुद्ध नगर जिला फुटबॉल संघ के महासचिव वाजिद अली ने बताया कि प्रदेश की टीम आखिरी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जरुर प्रवेश करेगी।