अल्बाट्रोस गोल्फ में एनजीसी के गोल्फरों ने जीते तीन ख़िताब
July 24, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/ngc-golfers-wins-three-title-of-albatross-golf-championship/
अल्बाट्रोस अंतरराष्ट्रीय गोल्फ चैंपियनशिप में नोएडा गोल्फ कोर्स के नन्हे गोल्फरों ने शानदार प्रदर्शन किया. 21 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के जीपी गोल्फ ग्रींस में समाप्त हुई प्रतियोगिता में नोएडा के बच्चों ने तीन खिताब अपने नाम किये। एक वर्ग में दूसरा स्थान मिला.
नोएडा गोल्फ कोर्स के कनव चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ई केटेगरी का ख़िताब अपने नाम कर लिया. डी वर्ग के दोनों खिताब नोएडा गोल्फ कोर्स के गोल्फरों ने जीता. लड़कों के वर्ग में पार्थ सूद ने उम्दा जीत दर्ज की. वहीँ लड़कियों के वर्ग में सौम्या मेहरा ने पहला स्थान हासिल किया. सी केटेगरी में सुखमन सिंह उपविजेता रहे. मामूली अंतर की कमी के कारण उन्हें दूसरा स्थान मिला. नोएडा गोल्फ कोर्स के सब जूनियर गोल्फर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन हैं.