अनुषा गोयल और रिया मित्तल ने फाइनल राउंड में बनाई जगह

June 22, 2017

All India Junior Ranking

Reference: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-16238670.html

बेंगलूरू में 19 जून से शुरू हुई ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मुकाबलों में नोएडा के खिलाड़ियों ने दबदबा बरकरार रखा है। बुधवार को अनुषा गोयल और रिया मित्तल ने अंडर-17 व अंडर-19 डबल्स के फाइनल राउंड में जगह बना ली।

अंडर-17 व अंडर-19 डबल्स के फाइनल राउंड का मुकाबला बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। दूसरी चिराग सेठ, अनिरुद्ध शंकर और सहर्ष मोहन ब्वॉयज अंडर-17 के क्वालीफाइंग राउंड के पांचवें दौर में पहुंच गए हैं। बुधवार की देर शाम को तीनों खिलाड़ी छठे राउंड में दमखम दिखाएंगे। अगर इस दौर में जीत जाते हैं तो बृहस्पतिवार को फाइनल राउंड में खेलने का मौका मिलेगा। यदि शहर के खिलाड़ी फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो उन्हें मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिलेगा। जिससे खिलाड़ियों की अखिल भारतीय (ऑल इंडिया) रैंकिंग तय होगी। चैंपियनशिप में नोएडा के कुल नौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव आनंद खरे ने बताया कि ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग चैंपियनशिप देशभर के करीब 1500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में मुख्य ड्रॉ तक पहुंचना बड़ी चुनौती है। अभी तक नोएडा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि फाइनल राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ड्रॉ तक पहुंचेंगे।

Related Post