अनुषा और शहजार की जोड़ी सीबीएसई उत्तर क्षेत्र बैडमिंटन की उपविजेता बनी

October 9, 2017

Anusha and Shahjara pair became CBSE

Reference: http://www.khelratna.org/anusha-and-shahzar-sets-runners-up-in-north-zone-cbse-badminton/

विश्वभारती स्कूल की अनुषा और शहजार की जोड़ी उत्तर क्षेत्र सीबीएसई बैडमिंटन प्रतियोगिता उपविजेता बनी। मेरठ में छह अक्तूबर को समाप्त हुई प्रतियोगिता में इस जोड़ी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस जोड़ी ने राष्ट्रीय सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

नोएडा स्टेडियम में खेल का गुर सीख रहीं अनुषा और शहजार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अनुभव है। अनुषा देश के श्रेष्ठ 30 खिलाड़ियों में शुमार हैं। वह अंडर-17 में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हैं। शहजार भी इसी वर्ग में प्रदेश के लिए कई प्रतियोगिताएं खेल चुकी हैं। राष्ट्रीय सीबीएसई बैडमिंटन प्रतियोगिता अगले महीने होगी। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों खिलाड़ियों को अभ्यास पर विशेष ध्यान देना होगा। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि भविष्य की प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत चल रही है। प्रतियोगिताओं में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।

Related Post