अनुपमा सर्बिया में दिखाएगी मुक्कों का दम
July 28, 2017
Reference: http://www.jagran.com/haryana/faridabad-16443335.html
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शहर के द्रोणाचार्या बॉ¨क्सग क्लब की बॉक्सर अनुपमा सर्बिया के शहर वोजवोदिना में अपने मुक्कों का दम दिखाएगी। अनुपमा का चयन आठ से 14 अगस्त तक आयोजित होने वाली छठी गोल्डन ग्लव बॉ¨क्सग टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम में 81 किलोभार वर्ग में हुआ है।
टीम में अन्य खिलाड़ियों में अंजली शर्मा 48, ज्येति 51, साक्षी 54, मंदीप कौर संधू 57, वनलालहरीतपुई का 60, निशा का 64, आस्था पावा का 69, श्रुति यादव का 75 और नेहा यादव का 81 किलो से अधिक भार वर्ग में चयन हुआ है। यह हरियाणा, पंजाब व देश के अन्य राज्यों से हैं। मूलरूप से पलवल जिले के यादूपुर गांव की निवासी फरीदाबाद में द्रोणाचार्या बॉ¨क्सग क्लब में अभ्यास के लिए प्रतिदिन आती है। क्लब के संचालक राजीव गोदारा ने बताया कि अनुपमा ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जिसकी बदौलत उनका चयन भारतीय टीम में हुआ और इन दिनों राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी कजाखिस्तान में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं। वहीं से स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सर्बिया चले जाएंगे और रजत पदक विजेता वापस लौट आएंगे। गोदारा ने बताया कि अनुपमा के दायें मुक्के में बेहद ताकत है और यही उसका मजबूत पक्ष है, उम्मीद है कि वो देश को स्वर्ण पदक दिलाएगी।