अजलन शाह कप: मलयेशिया को हराकर ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को पछाड़ा
May 3, 2017
इपोह
ग्रेट ब्रिटेन ने इपोह में चल रहे 26वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नमेंट में मेजबान मलेशिया को 1-0 से हराया। इसके साथ ही ब्रिटेन अब तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ब्रिटिश टीम के 3 मुकाबलों में 7 अंक हैं जिससे वह गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ बराबरी पर आ गयी है। मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत को एक अन्य राउंड रोबिन लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से पराजित किया।
आस्ट्रेलियाई टीम अपने बेहतरीन गोल अंतर के आधार पर तालिका में शीर्ष स्थान पर है जबकि ब्रिटेन ने भारत को तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। न्यू जीलैंड ने जापान पर 3-2 से जीत दर्ज की जिससे वह भारत के साथ 4 अंक की बराबरी पर आ गया है। भारत का गोल अंतर अभी थोड़ा बेहतर है। ग्रेट ब्रिटेन के लिए एलेन फोरसिथ ने 26वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील किया जो विजयी गोल रहा। जापान और मलयेशिया के एक एक अंक हैं, लेकिन जापान का गोल अंतर बेहतर है।