अंतिम क्षणों में एक अंक से हार प्रदेश बास्केटबॉल ख़िताब से चूकी लड़कियां
May 29, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/distt-under-14-girls-got-second-possition-in-state-basketball-championship/
बेहद रोमांचक मुकाबले में एक अंक से हार जनपद की लडकियां प्रदेश अंडर 14 बास्केटबॉल की उपविजेता बनी. इलाहाबाद में 27 मई को खेले गए खिताबी मुकाबले में. निर्धारित समय में मैच बराबरी पर ख़त्म हुआ. इसके बाद 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. जिसमे इलाहाबाद ने मैच समाप्ति के 20 सेकेंड पहले एक अंक की बढ़त बना गौतमबुद्ध नगर के खिलाडियों का सपना चकनाचूर कर दिया.
मैच के 40 मिनट के खेल में दोनों टीमों के 29-29 अंक थे. ऐसे में पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. करीब साढ़े चार मिनट के खेल के बाद परिणाम 34-34 अंक था. मैच के आखिरी 20 सेकेंड में प्रतिद्वंदी टीम ने एक अंक बटोर रोमांचक जीत हासिल कर ली. खिताबी मुकाबले जोरदार हुआ. हालांकि इलाहाबाद को मेजबान टीम होने का फायदा मिला. अतिरिक्त समय में इलाहाबाद की टीम ने कई फ़ाउल खेले लेकिन रेफरी ने इसे सामान्य खेल बताते हुए खेल जारी रखने के निर्देश दिए, जिसका लाभ इलाहाबाद को मिला. जेनेसिस ग्लोबल स्कूल की इशिता ने फाइनल में 14 अंक बटोरे. उन्हें टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्युबल प्लेयर के अवार्ड से नवाज़ा गया. इस प्रतियोगिता में लड़कों की टीम भी खेलने गई थी, लेकिन लीग राउंड से ही बहार हो गई. नोएडा स्टेडियम के मान्या और हिमांशु ने भी जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया.