अंतर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के 4 खेलों में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
August 14, 2017
Reference: http://www.khelratna.org/4-sports-will-play-in-inter-school-sports-meet-at-pragyan-school/
अंतर स्कूल स्पोर्ट्स मीट के 4 खेलों में खिलाड़ी भाग लेंगे. ग्रेटर नोएडा के प्रज्ञान स्कूल में 28 अगस्त से शुरू होनेवाली प्रतियोगिता में स्कूलों को 23 अगस्त तक आवेदन देना होगा. सभी खेलों के दो-दो वर्गों में 8-8 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले आवेदन करने वाले स्कूलों को प्राथमिकता मिलेगी.
स्पोर्ट्स मीट में बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। सभी खेलों में लड़कियों और लड़कों की टीमें भाग ले सकेंगी. तीन दिन तक चलनेवाली प्रतियोगिता की बास्केटबॉल में 8 टीमें भाग लेंगी। यह नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा. बास्केटबॉल में अंडर 15 और 19 की टीमें भाग लेंगी। फुटबॉल में लड़कियों के वर्ग में अंडर 15 और 18 की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीँ लड़कों की प्रतियोगिता में अंडर 14, 16 और 18 की टीमें भाग ले सकेंगी. टेनिस में अंडर 14 और 19 के खिलाड़ी भाग लेंगे. बैडमिंटन स्पर्धाओं में अंडर 14 और 18 के खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे. स्कूल की प्रिंसिपल रुचिका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता से सम्बंधित तैयारियां चल रही है. इस तरह के आयोजन से नई खेल प्रतिभाओं को आगे लाया जा सकता है.